धूप में त्वचा की रंगत काली होने लगती है, इसमें सुधार के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल एंटी टैनिंग एजेंट के तौर पर करें। मुल्तानी मिट्टी का लेप न सिर्फ त्वचा को राहत पहुँचाता है बल्कि टैन हुई त्वचा को भी साफ बनाता है और अतिरिक्त तेल को भी सोखता है। तो इस बार गर्मियों में त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएँ और अपने चेहरे पर निखार लाएँ। टैनिंग से बचाव के लिए इस लेप को आप अपने शरीर पर भी लगा सकते हैं। त्वचा पर नीम के गुणकारी असर को देखते हुए इसके प्रयोग की सलाह अक्सर दी जाती है। यह त्वचा के लिए एंटी-बैक्टीरियल और रक्तशोधक होता है और इसे त्वचा की शुष्कता, खिंचाव, तथा कील-मुँहासों से बचाव का कारगर उपाय माना जाता है।