बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

WD Feature Desk

बुधवार, 9 जुलाई 2025 (16:16 IST)
bubble tea: मानसून का मौसम आते ही ठंडी फुहारें, मिट्टी की खुशबू और चाय-कॉफी की तलब हर किसी को लगती है। लेकिन क्या आपने कभी बारिश के दिनों में बबल टी का मजा लिया है? बबल टी यानी टैपिओका पर्ल्स से सजी हुई एक क्रिएटिव और टेस्टफुल ड्रिंक, जो हर घूंट में देता है एक नया अनुभव। बारिश के मौसम में जब वातावरण में नमी और ठंडक होती है, तो कुछ हल्का, खुशबूदार और मन को तरोताज़ा करने वाला पीने का मन करता है और यही काम बखूबी करती है बबल टी। चलिए जानते हैं मानसून 2025 के लिए 7 ऐसे बबल टी ऑप्शन्स, जो न केवल स्वाद में लाजवाब हैं, बल्कि आपके मूड को भी तुरंत रीफ्रेश कर देंगे।
 
1. हनी लेमन ग्रीन टी बबल टी
मानसून के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है। हनी और नींबू से भरपूर ये ग्रीन टी आधारित बबल टी स्वाद में भी ज़बर्दस्त होती है और शरीर को डिटॉक्स करने का काम भी करती है। टैपिओका पर्ल्स का हल्का चबाना और नींबू की खटास इस ड्रिंक को मानसून के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है।
 
2. लैवेंडर हनी मिल्क बबल टी
बारिश के दिनों में जब आप थोड़ा रिलैक्स महसूस करना चाहते हैं, तब लैवेंडर की सुकून देने वाली सुगंध और हनी मिल्क का संतुलित कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन विकल्प होता है। इसका स्वाद हल्का मीठा होता है और टैपिओका पर्ल्स का मुलायम टेक्सचर इस ड्रिंक को रिच बना देता है।
 
3. जिंजर ब्राउन शुगर बबल टी
मानसून में ठंड और जुकाम आम बात है। ऐसे में अदरक वाली ड्रिंक्स राहत पहुंचाती हैं। इस बबल टी में ब्राउन शुगर की मिठास और जिंजर की तीव्रता का जबरदस्त मेल होता है, जो न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सर्दी-जुकाम में भी मददगार होती है।
 
4. टारो मिल्क बबल टी
टारो एक रिच और हल्के नट्टी फ्लेवर वाला कंद है, जिससे बनने वाली बबल टी मॉनसून में भारीपन नहीं देती लेकिन पेट को भरपूर सैटिस्फैक्शन देती है। इसका लैवेंडर जैसा रंग इसे इंस्टाग्राम-फ्रेंडली भी बनाता है।
 
5. मसाला चाय बबल टी 
अगर आप पारंपरिक चाय प्रेमी हैं, लेकिन बबल टी ट्राय करना चाहते हैं, तो मसाला चाय बबल टी आपके लिए ही बनी है। इसमें इंडियन मसालों का स्वाद जैसे इलायची, अदरक, दालचीनी आदि टैपिओका पर्ल्स के साथ मिलकर देता है एक नया जायका जो बारिश में आत्मा तक को गर्माहट देता है।
 
6. हिबिस्कस बेरी बबल टी 
हिबिस्कस यानी गुड़हल की चाय एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट होती है, और जब इसमें स्ट्रॉबेरी जैसी बेरीज मिल जाती हैं तो ये ड्रिंक स्वाद और सेहत दोनों में टॉप हो जाती है। टैपिओका पर्ल्स इसमें फ्रूटी क्रंच देते हैं, जो हर घूंट को मजेदार बनाते हैं।
 
7. मैंगो कोकोनट बबल टी 
मानसून में आम का मौसम लगभग खत्म हो रहा होता है, ऐसे में मैंगो का लास्ट फ्लेवर कैच करने के लिए यह बबल टी परफेक्ट है। कोकोनट मिल्क और आम का यह क्रीमी मिश्रण बरसात की ठंडक में एक समर टच जोड़ देता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी