सर्दि‍यों में स्‍पा - 1

ND
स्पा एक ऐसी थेरेपी है जो हर मौसम में आपको सुकून तो देती ही है साथ ही आपकी त्वचा में भी गजब का निखार लाती है । गुलाबी सर्दियों में चूँकि त्वचा बहुत ड्राई रहती है तो ऐसे में स्पा से आप ड्राई स्किन से तो निजात पा ही सकते हैं साथ ही महीनों तक अपनी त्वचा की खूबसूरती को भी बरकरार रख सकते हैं।

स्पा के लिए सबसे पहले आपके पास तकरीबन दो घंटे का समय होना बहुत जरूरी है। हड़बड़ाहट में यह काम बिल्कुल नहीं होता। इसलिए जब आपके पास समय हो तो तसल्ली से स्पा लीजिए ताकि आप भी इसका आनंद ले सकें।

इसके लिए पहले आपकी स्किन को पूरी तरह से साफ किया जाता है। मॉश्चराइजर और क्रीम की मदद से त्वचा को साफ कर उसकी स्क्रबिंग की जाती है। स्क्रबिंग करने से आपकी डेड स्किन पूरी तरह से हट जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें