सर्दियों में कोमल त्वचा चाहिए, तो मलाई का इस्तेमाल करें

Webdunia
सर्दी के मौसम में वैसलीन, ग्लिसरीन और कोल्ड क्रीम कितनी भी लगा ले, लेकिन कुछ घंटों बाद ही त्वचा में दौबारा खिंचाव और रूखापन आना शुरू हो जाता है। ऐसा न हो इसलिए जरूरी है कि आपकी त्वचा को अंदरूनी नमी मिले। अपनी त्वचा को अंदर से नमी दे कर कोमल बनाना है तो घर पर रखी मलाई का इस्तेमाल करें। आइए, जानते हैं कि आपको किस प्रकार से त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल करना चाहिए -  
 
1. एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर रोज चेहरे और होंठ पर लगाने से ये फटते नहीं हैं। 
 
2. थोड़ी-सी मलाई और एक चम्मच बेसन का उबटन साबुन का बेहतरीन विकल्प है। इससे त्वचा मुलायम होती है। 
 
3. मुल्तानी मिट्टी को पीसकर, मलाई में मिलाकर चेहरे तथा कोहनियों पर लगाने से रंग में निखार आता है। 
 
4. तीन-चार बादाम और दस-बारह देसी गुलाब की पत्तियां पीसकर, एक चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं। 
 
5. मौसंबी या संतरे के छिलकों को पीसकर, मलाई मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा मुलायम व साफ होती है। 
 
6. एक चम्मच मलाई में एक चम्मच सेब का रस मिलाकर, फेंटकर, हल्के हाथ से चेहरे पर मलने से कुछ ही दिनों में रंग साफ होने लगता है। 
 
7. मलाई को दवाई की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख