अगर आपका चेहरा, त्वचा व होठों में रूखापन आ गया हो, अपकी त्वचा में नमी की कमी हो व होठों और चेहरे का रंग गहरा गया हो, तो इन सभी स्थिति में 'देसी घी' आपके बड़े काम आ सकता हैं। आइए, जानते हैं 'देसी घी' को त्वचा पर लगाने के फायदे -
3. यह आपकी त्वचा में चमक लाने के साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारता है।
4. फटे होठों पर देसी घी लगाकर सोने से वे ठीक होकर मुलायम होने लगते है।