तीखी धूप में यदि थोड़ी देर के लिए भी बाहर जाने का काम पड़ जाए तो पसीना आना स्वाभाविक ही है। कई लोगों को हद से ज्यादा ही पसीना आता है। जब भी पसीना देर तक शरीर पर रहता है तो इससे दुर्गंध आती है और यह कीटाणुओं को जन्म देता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कैसे आप पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं -
5. इस मौसम में सिंथेटिक कपड़े न पहनें, बल्कि सूती कपड़े ही पहनें। ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर से चिपके हुए न हों, क्योंकि तंग कपड़ों में ज्यादा पसीना आता है और इससे हवा पास नहीं हो पाती, जिससे दुर्गंध आती है।
7. नहाने के लिए नीम या एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
8. तली-भुनी व मसालायुक्त चीजें इस मौसम में खाने से बचें।