मॉइश्चराइजर को केवल ठंड के मौसम में ही नहीं लगाया जाता। इसे 12 महीने रोजाना ही नाहने के बाद शरीर व त्वचा पर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनता है, लेकिन इसकी सिर्फ परतें ही नहीं चढ़ाना है बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी उतना ही जरुरी है।