घर में रखी ये चीजें, ब्लैकहेड्स से पीछा छुड़ाने में बड़े काम की हैं...

वैसे तो ब्लैकहेड्स से निजात पाने के कई तरीके हैं लेकिन घर में काम आने वाली कुछ ऐसी चीजें है जो इस मौसम में आपको ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत देने में आसानी से मदद कर सकती है। आइए, जानते हैं ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए घर में रखी कौनसी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं -   
 
1 दालचीनी के पाउडर में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और जहां ब्लैकहेड्स हैं, वहां लगाएं। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। 
 
2 हल्दी के पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर पेस्ट बनाए और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। 
 
3 ताजे अंगूर आसानी से खरीदे जा सकते हैं, इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 
 
4 ककड़ी को पीसकर चेहरे पर लगाने से भी ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत मिलती है।
 
5 ग्रीन एप्पल आसानी से खरीदे जा सकते हैं, इन्हें भी पीसकर पेस्ट बना लें और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। कुछ देर बाद धो लें। 
 
6 कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें और फिर ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों पर कुछ देर रगड़ें। फिर चेहरा धो लें। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी