इन एंटी बैक्टीरियल पत्तों का लेप लगाने से कई स्किन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

WD Feature Desk
ऑयली स्किन को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप एक्ने की समस्या से परेशान हैं या फिर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आज का ये आलेख आपके लिए है। हमारे आस-पास ऐसी कई चीजें हैं जो कि त्वचा की कई समस्याओं में काम आ सकती हैं। जैसे कि कुछ पत्ते। आज हम आपको 5 एंटीबैक्टीरियल पत्तों के बारे में बताते हैं जो कि स्किन की कई समस्याओं में काम आ सकते हैं।

जी हां, प्रकृति में कुछ ऐसे पत्ते मौजूद हैं जो कि एंटीबैक्टीरियल हैं और स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इन पत्तों को आप उबाल कर इनका पानी लगा सकते हैं। इन्हें पीस कर और इनका लेप बना कर इन्हें चेहरे पर लगा सकते हैं या त्वचा को हमेशा खूबसूरत बनाए रखने के लिए इन्हें खा भी सकते हैं। ALSO READ: पनीर का पानी है कई स्किन प्रॉब्लम्स का इलाज, जानिए क्या है इस्तेमाल करने का तरीका

करी पत्ता - Curry leaves
करी पत्ता (Curry leaves) में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है। ये तीनों ही स्किन के लिए अगल -अलग तरीके से काम करते हैं। दरअसल, करी पत्ता का एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा में एक्ने कम करने और कंट्रोल करने में मददगार है। करी पत्ते का लेप स्किन पोर्स को भी डिटॉक्स भी करता है जिससे आगे चल कर आपको एक्ने की समस्या होने की संभावना कम हो जाती है।

नीम के पत्ते - Neem leaves
नीम का पत्ता (Neem leaves) एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। इसे पीस कर चेहरे पर रेगुलर लगाने से ये स्किन पोर्स को भी अंदर से साफ करता है और एक्ने को बढ़ने से रोकता है। साथ ही नीम का पत्ता एग्जिमा को कम कर सकता है और रैशेज में भी असरदार है।

पुदीने के पत्ते - Mint leaves
पुदीने का पत्ता स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद है। ये स्किन को अंदर से ठंडा करता है और इसके पीएच को बैलेंस करने में मददगार है। पर जिन लोगों की ऑयली स्किन है और बार-बार एक्ने की समस्या होती है उनके लिए ये ज्यादा ही फायदेमं है। पहले तो ये त्वचा में ऑयल कंट्रोल करता है। दूसरा ये पीएच बैलेंस करता है और तीसरा ये एक्ने को रोकता है। साथ ही इसका एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करने में मदद करता है।

तुलसी के पत्ते -Tulsi leaves
तुलसी का पत्ता त्वचा के लिए हर तरह से फायदेमंद है। इसे खाना जहां खून को अंदर से प्यूरीफाई करता है। वहीं, इसे पीस कर चेहरे पर लगाने से स्किन को साफ करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। रेगुलर इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए ये स्क्रब की तरह भी काम करता है। ये पोर्स में छिपी गंदगी को साफ करता है और स्किन की रंगत निखारता है।

नींबू के पत्ते - Lemon leaves
नींबू के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होता हैं। ये गुण स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने और एक्ने को दूर करने में मददगार हैं। नींबू के पत्ते को पीस कर अपने चेहरे पर लगाने से स्किन पोर्स साफ होते हैं। साथ ही स्किन को डिटॉक्सीफाई करेगा और खुजली व रैशेज जैसी समस्याओं में कारगर तरीके से काम करेगा।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख