त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इसकी देखभाल की जरूरत होती है ताकि हमारे चेहरे पर जमी डेड स्कीन साफ हो जाए और इसके लिए पार्लर जाकर फेशियल कराना एक बेस्ट विकल्प लगता है। लेकिन ऐसे समय जब पूरा देश घर में बंद है, तब पार्लर जाने के बारे में सोचना असंभव है। लेकिन इस लॉकडाउन में भी आप घर में पार्लर जैसा फेशियल कर सकती हैं। वो कैसे? आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिसे फॉलो कर आप पार्लर जैसा निखार घर में ही पा सकती हैं।
लॉकडाउन के समय कैसे करें घर में फैशियल, आइए जानते हैं
सबसे पहले आप अपने किसी मनपसंद फेसवॉश से अपने चेहरे को क्लीन कर लीजिए।
इसके बाद एक कॉटन लेकर अपने फेस को अच्छी तरह से क्लीन कर लीजिए।
अब बारी है चेहरे पर स्टीम लेने की। गर्म पानी वाले टब के ऊपर अपना चेहरा दूर करके रखें। ध्यान रहे, चेहरा करीब न रखें। अब ऊपर से टॉवेल से चेहरे को ढंक लें और स्टीम लें।