भारतीय घरों में देसी घी का इस्तेमाल रोटी का स्वाद बढ़ाने, सब्जी पकाने, लड्डू वगैरह बनाने के लिए किया जाता है। पहले के जमाने में महिलाएं अपनी त्वचा और बालों पर देसी घी लगाती थीं। गौर करने वाली बात है कि उस समय की महिलाओं के न सिर्फ बाल लंबे और घने हुआ करते थे, बल्कि उनकी स्किन भी हमेशा चमकती हुई नजर आती थी।
घर पर कैसे बनाएं घी से मॉइस्चराइजर? घी का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए सामग्री-
देसी घी - 2 चम्मच
ठंडा पानी- 2 गिलास
तांबे की बड़ी कटोरी
घी का मॉइस्चराइजर बनाने की विधी:
तांबे की कटोरी को पानी से अच्छे से धो लीजिए।
कटोरी में 2 चम्मच देसी घी और 2 चम्मच पानी डालें
इसे अच्छे से मैश करना शुरू करें
पानी और घी को मैश करते समय जो पानी निकलेगा उसे फेंकते जाएँ
तब तक मैश करें जब तक देसी घी एक क्रीमी टेक्सचर में ना बदल जाए।
यह आपकी मॉइस्चराइजिंग क्रीम है। आप इस घी के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल त्वचा को क्लींजर और पानी से साफ करने के बाद कर सकते हैं। इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। एक बार बनाने के बाद आप इसे 2 सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा पर घी का मॉइस्चराइजर लगाने के फायदे
घी में विटामिन ए और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है।
ये पोषक तत्व त्वचा को नमी देकर स्किन को ड्राईनेस से बचाते हैं।
त्वचा पर घी लगाने से स्किन मुलायम और स्मूथ बनती है।
देसी घी के पोषक तत्व प्रदूषण के कारण त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को भी हटाने में मदद करता है।
इसकी मदद से स्किन की रंगत में सुधार होता है।
देसी घी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा पर मौजूद तनाव को कम करते हैं।
इससे त्वचा की पिग्मेंटेशन की समस्या कम होती है।
देसी घी में पाया जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड उम्र के साथ झुर्रियों और झाइयों को कम करता है।
यह स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा पर उम्र बढ़ने के साथ दिखने वाले लक्षण कम नजर आते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।