आपके बाल आपकी खूबसूरती को और भी निखार देते हैं। पर्सनालिटी ग्रूमिंग में बालों को मेन्टेन करना भी बहुत ज़रूरी होता है। लंबे, घने और शाइनी बाल किसे पसंद नहीं होते हैं पर आज के समय में बढ़ते प्रदुषण के कारण हमारे बाल डैमेज हो जाते हैं। साथ ही इस व्यस्त लाइफस्टाइल में स्ट्रेस के कारण हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है।
इन सभी समस्या के लिए बाज़ार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं और साथ ही पार्लर में भी कई तरह के ट्रीटमेंट उपलब्ध होते हैं। पर अधिकतर प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट में केमिकल मौजूद होता है जो हमारे बालों को डैमेज करता है। आपने कई तरह के ट्रीटमेंट के बारे में सुना होगा पर क्या आपने कभी कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट (Cholesterol hair treatment) के बारे में सुना है? चलिए जानते हैं कि क्या है कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट...
क्या है कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट
कोलेस्ट्रॉल फैटी सब्सटेंस होता है जो जानवरो और इंसानो में मौजूद होता है। इनका इस्तेमाल शरीर एवं बालों की हेल्थ को मेंटेन करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट क्रीम बाजार में भी उपलब्ध है और आप पार्लर में भी आप इस ट्रीटमेंट को करवा सकते हैं। पर यह ट्रीटमेंट काफी कॉस्टली होता है। पर आप कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट को अपने घर पर भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी जो आपकी किचन में आसानी से उपलब्ध होते हैं। कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट बालों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सभी इनग्रेडिएंट फैट से भरपूर होते हैं जैसे कि मायोनिज, एग योल्क और ऑलिव ऑयल। कोलेस्ट्रोल ट्रीटमेंट डैमेज हेयर को रिपेयर करता है और हीट से डैमेज हुए बालों को फिर से हेल्दी बनाता है।
कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट के फायदे
1. बालों को सॉफ्ट बनाएं: कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट बालों को सॉफ्ट बनाता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल, हेयर डैमेज को रिपेयर करता है और ड्राई हेयर पर प्रोटेक्टिव लेयर चढ़ाता है। इससे बालों का रूखापन कम होता है और बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं।
2. बालों को रखे हाइड्रेट: कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट बालों को हाइड्रेट करता है। हीट ट्रीटमेंट और सन एक्सपोजर के कारण आपके बाल ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट आपके बालों की सॉफ्टनेस को मेन्टेन रखता है।
3. बालों का कलर निखरता है: बालों में सीबम और नेचुरल ऑयल की कमी होने के कारण बाल भूरे और रूखे दीखते हैं। कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट में मौजूद ऑयल, बालों में सीबम को बनाए रखता है। साथ ही बालों के सही कर्ल और वेव को डिफाइन करता है।
कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट हेयर क्रीम को ऐसे बनाएं
आप अपने बालों की लंबाई और डेंसिटी को देखते हुए क्रीम की क्वांटिटी तैयार करें।
क्रीम को बनाने के लिए आप एक बाउल में मायोनिज को निकाल लें। अब इसमें ऑलिव ऑयल और आलमंड ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
इस क्रीम को अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
अब अपने बालों को 20-25 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।
20 मिनट बाद अपने बालों को अच्छी तरह साफ करें और नॉर्मल पानी से शैंपू कर लें।