आइए, जानते हैं नारियल तेल को मेकअप किट में शामिल करने के 4 फायदे -
1. यदि आपका प्राइमर खत्म हो जाए, तब नारियल तेल को आप प्राइमर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। आप फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल को प्राइमर के तौर पर लगाएं। इसकी सिर्फ कुछ बूंदें अपने चेहरे पर थपकाकर पूरे चेहरे पर फैला लें।