चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बंद करेगा नारियल तेल और नींबू का यह कारगर उपाय

अगर चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बंद करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया तो ये बढ़ते जाते है और उनमें गंदगी को जाने से त्वचा को बचाना मुश्किल हो जाता है। फिर त्वचा के भीतर गंदगी जमा होती है जो पिंपल्स, मुंहासों के अलावा कई तरह की समस्याओं को जन्म देती है। साथ ही आपकी प्राकृतिक खूबसूरती को चुरा लेती हैं। 
 
चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बंद करने के लिए जानिए यह आसान सा उपाय - 
 
घर पर आसानी से एक प्रयोग करके आप अपने खुले रोमछिद्रों से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी जिसमें एक है नारियल तेल, और दूसरा है नींबू का रस। इन दोनों का प्रयोग कर आप रोमछिद्रों को टाइट कर सकते हैं। लेकिन कैसे करना है, वह भी जान लीजिए- 
 
1 इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल का तेल लेना है और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है।
 
2 अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। इसका प्रयोग करने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी और फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें।
 
3 चेहरा धोने के बाद आप इस मिश्रण को चहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें।
 
4 अब कुछ देर मसाल करने के बाद गुनगुने पानी में भीगे तौलिये से चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए।
 
सप्ताह में तीन से चार बार इस प्रयोग को करने पर आप खुद फर्क देखेंगे कि आपके चेहरे पर नजर आने वाले ओपन पोर्स सिकुड़ चुके हैं और त्वचा पहले से ज्यादा साफ, चिकनी और कसी हुई नजर आएगी।

ALSO READ: यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन लगाना तो मालूम होगा, लेकिन क्या सनस्क्रीन टैबलेट लेने के बारे में सुना है?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी