Honey For Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या से आज कई लोग परेशान रहते हैं। डार्क सर्कल्स की वजह से चेहरा डल और सुस्त दिखाई देता है। आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे अनियमित जीवनशैली, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, डिहाइड्रेशन, अनिद्रा या ज्यादा तनाव जैसे कारण हो सकते हैं।
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए कुछ घरेलू चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इन्हीं में शहद भी शामिल है। शहद हमारे किचन में मौजूद एक ऐसी चीज़ है जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकते हैं। शहद त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करता है। आज इस लेख में हम आपको बता रहे है कि डार्क सर्कल हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें।