ऐसा कई कारण से हो सकता है जिसमें सेंसिटिव स्किन, धागे से एलर्जी या अन्य स्किन एलर्जी हो सकती हैं। कई बार थ्रेडिंग करवाने के बाद दाने की समस्या अधिक हो जाती है जिससे खुजली और पिम्पल की समस्या होने लगती हैं। अगर आपको भी ये समस्याएं होती हैं तो आप इन घरेलू उपाय को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन Threading Rashes Remedy के बारे में....
3. कच्चा दूध : दूध का चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है। उसी तरह थ्रेडिंग के बाद भी आपकी त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में कच्चे दूध को रूई की मदद से अपनी आईब्रो के आस-पास लगा लें। इससे फर्क आपको खुद महसूस होगा।