गर्मियों से पैरों की स्किन हो गई है टैन, इन 2 नुस्खों से लौट आएगा खोया निखार

Detaining Remedies

Feet Tan Removal Home Remedies: गर्मी में पैरों पर टैनिंग होना आम बात है। टैनिंग को दूर करने के लिए महंगी और केमिकल युक्त क्रीम लगाने के बजाय आप कुछ घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ आसान से उपाय बताएंगे, जिससे पैरों पर होने वाली टैनिंग को कम किया जा सकता है।

दही और बेसन से हटाएं पैरों की टैनिंग
पैरों की टैनिंग को हटाने के लिए बेसन और दही का प्रयोग करें। यह काले धब्बों और असमान टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। बेसन अपने चमकदार गुणों के लिए जाना जाता है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड जो स्किन के लिए एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है।ALSO READ: इस नेचुरल टूथपेस्ट के आगे महंगे टूथपेस्ट भी हो जाते हैं फेल

सामग्री
बेसन - 1 बड़ा चम्मच
दही - 3 बड़े चम्मच

विधि
एक कटोरी में बेसन और दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए सूखने दें। अब अपनी धीरे-धीरे रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद फुट क्रीम लगाना ना भूलें। 

आलू और नींबू का रस
पैरों की टैनिंग को प्राकृतिक रूप से हटाने के लिए आलू और नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं। आलू में कैटेकोलेज़ नामक एक एंजाइम होता है, जो टैन्ड पैरों पर दाग-धब्बों को हल्का करने में मददगार साबित हो सकता है। नींबू का रस विटामिन सी का अच्छा सोर्स है, जो मृत कोशिकाओं को हटाने में प्रभावी हो सकता है।

सामग्री
1 आलू बारीक कद्दूकस किया हुआ
1 नींबू ताजा निचोड़ा हुआ

विधि
आलू का रस और नींबू का रस एक साथ मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने पैरों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें और अपने पैरों की पर क्रीम लगाएं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी