बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। लेकिन हेयर फॉल होने पर वह एकदम पतले हो जाते हैं। और बेकार दिखने लगते हैं। आज के वक्त में बाजार में महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स जरूर उपलब्ध है लेकिन वह कितने प्रभावी होती है कोई नहीं जानता। लेकिन नानी मां के नुस्खे आज भी कारगर है। तो आइए जानते हैं हेयर फॉल रोकने के लिए कैसे बनाएं घर पर हर्बल शैम्पू।
विधि
- सबसे पहले आंवला, रीठा, शिकाकाई, और मेथी दाने को साफ पानी से धो लें।
- इसके बाद रातभर दो गिलास पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद सुबह अच्छे से हाथों से मसल लें। और इसके बाद धीमी आंच पर गैस पर पका लें।
- जब पानी उबल कर सिर्फ एक गिलास रह जाए तो उसे बंद करे दें।
- अब ठंडा करके छान लें। आपका शैंपू तैयार है।