बालों को कलर करने के सही steps, जानिए

अभी कोरोना का खौफ हर तरफ जारी है। ऐसे में आप हर बार आप सैलून में ही जाकर अपने बालों को कलर करवाएं, यह संभव नहीं है। बेशक कई लोग हमेशा ही हेयर कलर करवाने के लिए पार्लर ही रुख करते हैं लेकिन यह आपकी जेब पर भी काफी भारी पड़ सकता है। खासकर तब, जब आपको पूरे बाल कलर भी नहीं करवाना हो, केवल हल्का-हल्का रूट टचअप ही करवाना हो। ऐसे में बेहतर है आप खुद ही घर पर हेयर कलर करें।

आइए जानें घर पर बालों को कलर करने के आसान टिप्स-
 
1. कलरिंग के पाउच या डिब्बे पर लिखे निर्देश को भी एक बार अच्छे से जरूर पढ़ लें। 
 
2. बालों को अच्छी तरह से धोकर उन्हें सुलझा लें।
 
3. बालों को कलर करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें और हाथों में दस्ताने जरूर पहनें। 
 
4. अब बालों को दो भागों में विभाजित कर ले और बालों में धीरे-धीरे कलर लगाएं।
 
5. कंघी के एक सिरे से बालों को उठाते हुए बालों में कलर लगाएं।
 
6. बालों की नई बढ़त में अच्छी तरह से कलर लगाएं। बालों के जिस हिस्से में पहले से कलर है, उस हिस्से और जड़ों के बीच में मिलाकर कलर लगाएं।

ALSO READ: वेदों की 10 बातें जीवन में बहुत काम आएंगी

ALSO READ: योग दिवस से नियम बनाएं, रोज इन 5 सरल आसनों को आजमाएं

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी