गुलाब का फूल सभी को पसंद है। इसका उपयोग कई तरह से किया जाता है। उन्हीं में से एक है। गुलाबजल बनाने में। जी हां, गुलाब की पंखुड़ियों से ही गुलाबजल बनाया जाता है। जिसका अधिक उपयोग त्वचा की बेहतरी के लिए किया जाता है। गर्मी और सर्दी दोनों में इसका इस्तेमाल आराम से किया जा सकता है। इतना ही नहीं बीमारी में भी इसका प्रयोग किया जाता है। लेकिन आज जानेंगे गर्मी में गुलाब जल में छिपे सौंदर्य का राज -
2.बॉडी में पहुचाएं ठंडक -जी हां, अगर आपकी बॉडी आपको लगातार गर्म लगती है या पेट में जलन होती है तो आप बॉडी पर और चेहरे पर 2 घंटे के अंतराल से दिन में करीब बार गुलाब जल लगा लें। आपको एक दिन में ही राहत मिल जाएगी।