बालों के झड़ने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं, जिनमें स्ट्रेस का बढ़ना, हार्मोनल बदलाव और पोषक तत्वों की कमी प्रमुख है। लेकिन कुछ ऐसी चीज़े है जिनसे परहेज़ करने से बाल झड़ने की समस्या खत्म हो सकती है। आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनको खाना बंद करने से बाल झड़ने की समस्या को गंभीर होने से रोका जा सकता है।
3. हाई ग्लाइसेमिक फूडऐसे खाद्य पदार्थ जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है उनका सेवन हमारी सेहत के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी काफी हानिकारक साबित होता है। दरअसल ऐसा खाना खाने पर शरीर को ज्यादा मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन करना पड़ता है। इसकी वजह से हमारे शरीर में इंसुलिन का संतुलन बिगड़ जाता है। इन्सुलिन का असंतुलन हेयर फॉल का कारण भी बनता है।
4. अल्कोहल ड्रिंक्स
ऐसे ड्रिंक्स जो अल्कोहल से युक्त हैं हमारे बालों की सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। हमारे बालों में मौजूद कैरोटीन प्रोटीन बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन अल्कोहल का सेवन करने पर इसका असर बालों पर काफी बुरा पड़ता है। जिसके कारण बालों में कैरोटीन की मात्रा कम हो जाती है। इसके चलते बाल कमजोर होने लगते हैं और बालों में झड़ने की समस्या हो सकती है।