लंबे समय तक चश्मा लगाने के कारण एक और समस्या खड़ी हो जाती है और वो है चश्मे के निशान। चश्मा उतारने के बाद आंखों पर निशान पड़ जाते हैं जिसके कारण आपकी आंखें और भी अंदर घुसी हुई लगती हैं। इसके अलावा चश्मे के निशान के कारण आपके फेस फीचर पर भी प्रभाव पड़ता है (Glasses Marks on Nose)। इस समस्या से बचने के लिए आप इन तरीकों को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में....
2. आलू : आलू भी नाक के लिए बहुत लाभकारी है, हालांकि इसे आंखों के अंदर बिलकुल न लगाएं। आलू में स्टार्च होता है जो स्किन को लाइट करने में मदद करता है। साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी करता है। आप आलू का स्लाइस या आलू का रस नाक पर लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आंखों के नीचे डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन को हटाने के लिए भी किया जाता है।