फूलों को देखते ही मन खुश हो जाता है, उनकी खुशबू तन-मन को महका देती हैं और माहौल को खुशनुमा बना देती है। इसके अलावा भी फूल आपकी सेहत और सौन्दर्य को निखारने में कई प्रकार से फायदा पहुंचाते है। आइए, जानिए फूलों के इस्तेमाल से मिलने वाले सेहत और सौन्दर्य लाभ।
7. चंपा, चमंली और जूही के फूलों को नारियल के तेल में उबालकर रखें। अब इस तेल से शरीर की मालिश करें। इससे शरीर में चुस्ती बनी रहती है। साथ ही इस तेल को बालों में लगाने से बाल काले और मुलायम बने रहते हैं।