गर्मी के मौसम में त्वचा पर धूल, धूप, पसीने का असर त्वचा पर होता ही है। ऐसे में इस मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। हम आपको बता रहे हैं घर पर ही केमिकल रहित हर्बल फेशियल करने की आसान सी विधि -
2. जरूरी है मालिशः क्लींजिंग के बाद बारी है मसाज की। मालिश के लिए मलाई में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर प्रयोग करें। मालिश गर्दन से आरंभ करते हुए क्रमशः ठोड़ी, मुंह, नाक, गाल और माथे पर करें। मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें। इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा तथा आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगी। अंत में उंगलियों के पोरों से पूरे चेहरे को थपथपाएं।
4. अब ब्लैकहेड रिमूवर की सहायता से ब्लैकहेड निकालें।
5. अब अंत में तौलिए से चेहरा पोंछकर अपनी त्वचा अनुसार फेसपैक लगाएं।