अदरक का इस्तेमाल वैसे तो खाने-पीने की कई चीजों में किया जाता है, लेकिन अदरक वाली चाय खासतौर से बहुत लोगों को पसंद आती है। चाहे आप अदरक का किसी भी रूप में सेवन करे, ये न केवल आपकी सेहत को फायदा पहुंचाता है बल्कि आपकी खूबसूरती को भी निखार सकता है। आइए, जानते हैं कैसे -
2 अदरक का किसी भी रूप में सेवन करने से रक्त संचार दुरुस्त रहता है, जिससे सौन्दर्य के लिए कई फायदे होते है जैसे त्वचा पर भी निखार आना, झुर्रियां दूर होना और सिर के बाल तेजी से बढ़ने में मदद मिलना शामिल हैं।