गर्मी में फटे होठों के लिए बेस्ट है ये होममेड लिप बाम, जानिए बनाने का तरीका

WD Feature Desk

बुधवार, 7 मई 2025 (17:59 IST)
homemade lip balm in summers in hindi: गर्मी का मौसम आते ही जहां स्किन टैनिंग, डिहाइड्रेशन और सनबर्न की चिंता होती है, वहीं एक और छोटी मगर तकलीफदेह समस्या होती है, फटे होठ। अक्सर लोगों को लगता है कि होंठ सिर्फ सर्दियों में सूखते और फटते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि गर्मी में भी होठ ड्राई होकर फट सकते हैं, खासकर जब शरीर में पानी की कमी हो, या सूरज की तेज किरणें होठों की नमी चुरा लें। मार्केट में मिलने वाले लिप बाम्स में केमिकल्स की भरमार होती है, जो कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन लिप्स को लॉन्ग टर्म में डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में घर पर बना नेचुरल लिप बाम एक बेहतर और सेफ विकल्प है, जो न सिर्फ फटे होठों को ठीक करता है बल्कि उन्हें नेचुरल नमी और पोषण भी देता है।
 
होममेड लिप बाम क्यों है खास?
घर पर बना हुआ लिप बाम पूरी तरह से नैचुरल और कैमिकल-फ्री होता है। इसमें आप अपनी जरूरत और स्किन टाइप के हिसाब से इंग्रेडिएंट्स डाल सकते हैं। यह लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ सूरज की गर्मी से भी प्रोटेक्ट करता है। सबसे बड़ी बात, ये सस्ता, टिकाऊ और पूरी तरह से सेफ होता है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
 
गर्मी में होठ क्यों फटते हैं? जानिए कारण
1. पानी की कमी (Dehydration): गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है और अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते तो होठ सूखने लगते हैं।
2. तेज धूप का असर: UV किरणें होंठों की नमी को खत्म कर देती हैं, जिससे वे रुखे और फटने लगते हैं।
3. लिप्स को बार-बार चाटना: गर्मी में लोग बार-बार होठों को जीभ से गीला करते हैं, जिससे और ज्यादा ड्राइनेस आती है।
4. हार्श लिप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल: केमिकल्स और आर्टिफिशियल फ्लेवर वाले लिप बाम्स होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 
घर पर लिप बाम बनाने का आसान तरीका
जरूरी सामग्री:
बनाने की विधि:
इस होममेड लिप बाम के फायदे -
लिप्स को हेल्दी रखने के लिए कुछ और आसान टिप्स - 

 अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: ग्लूटाथियोन से भरपूर ये 8 फूड्स बना सकते हैं आपकी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी