ड्रिंक बनाने की सामग्री
-
पानी- 1 गिलास
-
मेथी दाना- एक टीस्पून
-
केसर- 2 से 4 पंखुड़ी
-
दालचीनी- एक टुकड़ा
-
फ्रेश धनिया
ड्रिंक बनाने की विधि
-
एक गिलास पानी पैन में चढ़ाएं।
-
इसमें केसर, मेथी दाना, दालचीनी और फ्रेश धनिया पत्ती डाल कर 15 मिनट उबाल लें।
-
जब पानी का रंग बदल जाए तो इससे छन्नी की मदद से गिलास में छान लें।
-
तैयार है आपका ड्रिंक।
क्या हैं ड्रिंक के फायदे :
इस ड्रिंक को पीने से कोलेजन निर्माण करने में मदद मिलती है। वहीं इसमें सूजनरोधी गुण हैं जो टिशू को रिजनरेट कर स्वस्थ त्वचा का समर्थन करती है। इसमें मौजूद मेथी के बीज में डायोसजेनिन होता है, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। मेथी एंटीऑक्सीडेंट का भी बढ़िया स्रोत है,यह त्वचा को ड्राई होने से बचाने में मदद करता है। वहीं केसर में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मददगार है।