कई बार व्यस्तता के चलते आपके पास पार्लर जाकर क्लीन अप व फेशियल करने का समय नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं घर पर ही किसी न किसी तरह का फेस पैक बनाकर लगाती हैं। कई बार वे ऐसा फेस पैक बनाकर लगा लेती हैं जो उनकी स्किन के लिए सही नहीं होता। आइए, हम आपको बताते हैं कि जब घर पर ही फेस पैक बनाना हो, तब अपकी त्वचा के अनुसार आपको किस तरह का फेस पैक तैयार करना चाहिए-
2.नॉर्मल स्किन के लिएः 1 चम्मच ऑरेंज पील पावडर एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
3.ऑइली स्किन के लिएः 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच शहद एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।