जैसे उम्र बढ़ती है तो किसी के नाक के बाल भी बढ़ने लगते हैं और वह नाक से बाहर आने लगते हैं। लेकिन हम इसे उखाड़ने लग जाते हैं। दरअसल, नाक के बाल एक रक्षा प्रणाली का हिस्सा है। जब आप सांस लेते हैं तो ऑक्सीजन मिलती है लेकिन गंदगी शरीर में नहीं जाती है। नाक के बाल होने की वजह से बैक्टीरिया, धूल और गंदगी अंदर जाने से बच जाती है। इससे आप सांस की बीमारी से बच जाते हैं।