तो आइए जानते हैं कौन-से छिलकों का उपयोग किया जा सकता है-
केले का छिलका- इसमें मौजूद विटामिन-6, बी-12 और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जिसके उपयोग से आपके चेहरे में चिकनाहट आ जाएगी। यह चेहरे पर से डेड स्किन को निकालने में मदद करता है।
अनार का छिलका- अनार के छिलके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। जी हां, इसे पहले तवे पर गर्म कर लें। इसके बाद ठंडा करके मिक्सी में पीस लें। अब एक कटोरी में पीसा हुआ पाउडर और उसमें दूध मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें। इससे आपका चेहरा एकदम खिल जाएगा।