गर्मी के दिनों में भी बालों की केयर जरूरी है। केयर नहीं करने पर वह बेजान और रूखे हो कर टूटने लगते हैं। इतना ही नहीं पसीने की वजह से चिपचिपे भी हो जाते हैं। इसलिए बालों को गर्मी में भी सहजकर रखें। ताकि वह पोषित रहें और टूटे नहीं। साथ ही गर्मी में बड़े बालों को संभालना मुश्किल होता है। इसलिए कुछ हेयर स्टाइल है जिन्हें आपको जरूर बनाना चाहिए। इससे आपके बाल टूटेंगे भी नहीं और गर्मी में चिपचिपे भी नहीं होंगे।
5. ब्रेड विथ मेसी बन- गर्मी से परेशान होकर अपने बालों को बांधना चाहते हैं लेकिन स्टाइलिश लुक भी रखना चाहते हैं तो आप ब्रेड विथ मेसी बन बना सकते हैं। इसके लिए आप पहले चोटी को गूंथ लें फिर उसे बन की तरह गोल घुमाकर बांध लें, पिन्स के साथ टच कर दें।