बाजारों में केमिकल युक्त रंग सबसे अधिक रहे हैं। सभी रंग एक जैसे दिखने पर उनमें अंतर करना मुश्किल हो जाता है। इन रंगों में केमिकल की अत्यधिक मात्रा होने पर यह सीधे आपकी त्वचा को बेकार करते हैं साथ ही इंफेक्शन का भी खतरा होता है। इनमें कई प्रकार की मिलावट की जाती है। जैसे - लेड, क्रोमियम, सिलिका आदि। तो आइए जानते हैं किन रंगों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।