अक्सर लड़कियों की शिकायत रहती है कि वह नेल पेंट लगाती है और कुछ ही दिन में निकलने लग जाती है। अच्छी नेल पॉलिश लगाने के बाद वह भी कुछ ही दिन में निकलने लग जाती है। नेल पेंट लगाने के बाद उसमें पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट भी लगाया जाता है। तो कई बार तीन लेयर लगाने के बाद भी नेल पेंट निकल जाता है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिससे नेल पॉलिश लंबे वक्त तक टिकी रहेगी।