सभी का स्किन टाइप अलग -अलग होता है। उस अनुसार आपकी त्वचा होती है। सभी के शरीर में ऐसे ऑयल ग्लैंड्स होते हैं जो सीबम बनाते हैं, जिससे चेहरे पर चमक रहती है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके चेहरे पर चमक के साथ बहुत ज्यादा तेल होता है। इससे चेहरा शाइन जरूर करता है लेकिन चेहरे पर फुंसी भी अधिक होती है। तेल होने के कारण चेहरे पर कभी पानी वाली फुंसी आ जाती है तो मोटी फुंसी होने लगती है। तो आइए जानते हैं कैसे अपने चेहरे के तेल को चुटकियों में खत्म करें -
1. दिन में तीन बार धोए चेहरा - किसी को गाल पर बहुत अधिक मात्रा में तेल आता है तो किसी को माथे, नाक या अपर लिप्स पर तेल आता है। तेल को कम करने के लिए दिन में अपने चेहरे को कम से कम 3 बार धोएं। उससे अधिक भी नहीं। रोज चेहरे को हल्के हाथों से पानी से धोएं। चेहरे का ऑयल 1 महीने में कम होने लग जाएगा।