सनस्क्रीन आपकी स्किन को तेज धूप और यूवी-रेडिएशन के डैमेज से सुरक्षित रखने का काम करती है। गर्मियों की स्किन केयर रूटीन का सबसे खास हिस्सा होता सनस्क्रीन है। लेकिन, बरसात के मौसम में बहुत से लोग सनस्क्रीन लगाना बंद कर देते हैं। क्योंकि, उन्हें लगता है जहां मॉनसून में ज्यादातर समय बादल छाए होते हैं और स्किन धूप के सम्पर्क में नहीं आती है तो ऐसे में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत भी नहीं। लेकिन, ऐसा करना ठीक नहीं। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, लोगों को बरसात के दिनों में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए। आइए जानें क्यों?
ALSO READ: स्ट्रेच मार्क्स को छिपाने के लिए ये हैं आसान टिप्स
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।