क्लींजर-
संवेदनशील त्वचा (Sensitive skin) का खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। यदि आपकी भी त्वचा सेंसटिव है, तो आप भी अपनी स्कीन केयर रूटीन में मिल्क को शामिल कर ही लीजिए, क्योंकि त्वचा की देखभाल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है त्वचा की क्लीजिंग यानी कि त्वचा की सफाई। इसके लिए दूध बहुत ही फायदेमंद है। यह आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाता, वहीं आप इसका मेकअप रिमूवर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने में बहुत मदद करता है।