2. सनस्क्रीन को बार-बार नहीं लगाना:
सनस्क्रीन का असर धीरे-धीरे कम होता जाता है, इसलिए इसे हर दो घंटे में फिर से लगाना जरूरी है। अगर आप तैर रहे हैं या पसीना बहा रहे हैं, तो आपको इसे और भी बार-बार लगाना चाहिए।
3. सनस्क्रीन को सभी जगह नहीं लगाना:
सनस्क्रीन लगाते वक्त अपने चेहरे, गर्दन, कान, हाथ और पैरों को जरूर लगाएं। आप अपने होठों पर भी सनस्क्रीन लगा सकते हैं।
4. मौसम के हिसाब से सनस्क्रीन का SPF नहीं चुनना:
गर्मियों के महीनों में या जब आप धूप में ज्यादा समय बिता रहे हों, तो आपको कम से कम SPF 30 वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो आपको SPF 50 या उससे ज्यादा वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
5. बादल वाले दिनों में सनस्क्रीन नहीं लगाना:
बादल वाले दिनों में भी सूरज की किरणें आपकी त्वचा तक पहुंच सकती हैं, इसलिए बादल वाले दिनों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।