चांद जैसी निखरी त्वचा के लिए लगाएं संतरे का छिलका, जानें 5 फायदे

Orange Peel Benefits
Orange Peel Benefits : खट्टा-मीठा संतरा अधिकतर लोगों को पसंद है और यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। संतरे का सेवन पाचन से लेकर हमारी त्वचा तक के लिए फायदेमंद होता है। संतरे में विटामिन C और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। संतरा खाने के बाद हम उसके छिलके को फेक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि संतरे का छिलका आपकी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है? ALSO READ: Beetroot Face Pack: गुलाब जैसा खिल उठेगा चेहरा, इस तरह लगाएं चुकंदर फेस पैक
 
संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C, कैल्शियम, विटामिन B6 और फाइबर जैसे गुण मौजूद होते हैं। इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन स्किन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। संतरा का छिलका इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉप से orange peel powder पाउडर खरीद सकते हैं। साथ ही आप घर पर भी इसका पाउडर बना सकते हैं। आइए जानते हैं संतरे के छिलके के फायदे....
 
1. दाग धब्बे होंगे कम :  संतरे के छिलकों का प्रयोग करने के लिए आप इन्हें सुखाकर पाउडर बना सकते हैं या फिर इनका पेस्ट बनाकर भी प्रयोग कर सकते हैं (orange peel powder face pack)। इस लेप को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा के दाग और मुंहासे खत्म हो सकते हैं।
2 टैनिंग से राहत : संतरे के छिलके का पाउडर बेहतरीन और पोषण से भरपूर स्क्रब का कार्य करता है। आप इसमें गुजाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर कुछ देर लगाए रखें और स्क्रब करते हुए साफ करें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से चेहरे से आसानी से टैनिंग हट जाएगी।
 
3 ग्लोइंग स्किन : दमकती हुई त्वचा के लिए संतरे के छिलके का पैक और स्क्रब बेहतरीन तरीका है। यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। 
 
4 त्वचा रहेगी हाइड्रेट : आप चाहें तो संतरे के छिलके और संतरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना सकती हैं। यह न केवल आपकी त्वचा को समान बनाएगा बल्कि त्वचा को नमी भी प्रदान करेगा।
 
5 डैमेज स्किन से राहत : धूप में अगर आपकी त्वचा झुलस गई है तो संतरे के छिलके का पैक बनाकर लगाने से इसका असर काफी कम हो जाएगा। एक बार जरूर आजमाएं यह बेहतरीन उपाय है। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ALSO READ: Hair Growth Tips: महीने भर में बढ़ जाएंगे बाल अगर रोज करेंगे ये 5 काम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी