सर्दियों में नाखूनों को दें स्टाइलिश लुक, अपनाएं ये काम की नेल आर्ट टिप्स

WD Feature Desk

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:04 IST)
Nail Art Tips for Winters : सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा और नाखूनों में रूखापन आने लगता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप अपने नाखूनों की खूबसूरती से समझौता करें। सर्दियों में भी आप अपने नाखूनों को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकती हैं। नेल आर्ट की मदद से आप अपने लुक को न केवल निखार सकती हैं बल्कि फैशन के मामले में ट्रेंड भी सेट कर सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में नेल आर्ट से जुड़ी कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स।
 
1. सर्दियों में नाखूनों को मॉइस्चराइज करें
सर्दियों में नाखून जल्दी टूटने लगते हैं और क्यूटिकल्स रूखे हो जाते हैं।
क्या करें?
नियमित रूप से हाथों और नाखूनों पर मॉइस्चराइजर लगाएं। नारियल तेल या विटामिन ई ऑयल से मालिश करें।
फायदा : इससे नाखून मजबूत बनते हैं और नेल पेंट या नेल आर्ट की फिनिशिंग बेहतर रहती है।
 
2. डार्क कलर के नेल पेंट चुनें
सर्दियों में गहरे और वॉर्म कलर काफी अच्छे लगते हैं। ये न केवल मौसम के हिसाब से फिट बैठते हैं बल्कि आपके लुक को भी क्लासी बनाते हैं।
ट्रेंडी कलर्स :
3. सर्दियों के थीम पर नेल आर्ट डिजाइन
सर्दियों में आप मौसम से जुड़ी थीम्स को नेल आर्ट में शामिल कर सकती हैं।
4. मैट नेल पेंट का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में मैट नेल पेंट ट्रेंड में रहते हैं। ये न केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि लंबे समय तक टिके भी रहते हैं।
बेस्ट शेड्स :
5. लेयरिंग और ग्लिटर का टच
सर्दियों के सीजन में आप अपने नेल आर्ट को ग्लिटर और शाइनी टच से और भी आकर्षक बना सकती हैं। बेस कलर लगाएं और ऊपर से हल्के ग्लिटर का टॉप कोट करें। आप सिर्फ नाखूनों के टिप्स पर ग्लिटर लगा सकती हैं, जिससे फ्रेंच नेल आर्ट का फील आए।
 
6. नाखूनों को हेल्दी रखें
7. नेल आर्ट स्टिकर्स और ज्वेलरी का इस्तेमाल करें
अगर आप ज्यादा समय नहीं लगाना चाहतीं, तो मार्केट में मिलने वाले नेल आर्ट स्टिकर्स का उपयोग करें।स्नोमैन, स्टार्स, और फ्लोरल डिजाइन सर्दियों में बेस्ट लगते हैं। नेल ज्वेलरी जैसे छोटे स्टोन्स और मोतियों से आप अपने नाखूनों को और भी सुंदर बना सकती हैं।
 
8. नेल आर्ट के लिए सही प्रोडक्ट्स चुनें

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

ALSO READ: दही में इस चीज को मिलाकर पीने से घटता है वजन, साथ ही आती है स्किन में चमक

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी