ठंड के मौसम में महिलाएं इन 9 बातों पर ध्यान दें
ठंड का मौसम सेहत बनाने के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है। यदि महिलाओं ने इस समय अपनी सेहत पर ध्यान दे दिया तो उसके बाद पूरे साल उन्हें केवल अपनी सेहत को बरकरार रखने के लिए ही काम करना होगा। इस समय महिलाओं को विशेष रूप से अपनी दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन करना चाहिए और कुछ चीजें शामिल करनी चाहिए।
1. व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।
2. व्यायाम ज्यादा पकाऊ न हो, इसके लिए रोज कुछ नया करने का प्रयास करें। जैसे सोमवार को सैर, मंगलवार को योग, बुधवार को एक्सरसाइज आदि।
4. खाने में हरी सब्जी, फल, सलाद और जूस का नियमित सेवन करें। तेल-घी का ज्यादा उपयोग न करें। महिलाएं एक गिलास दूध प्रतिदिन पिएं।
7. त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए एलोवेरा का उपयोग भी कर सकते हैं।
8. दिनभर में लगभग 18 से 20 गिलास पानी पीने से आधी से ज्यादा बीमारियां दूर रहती हैं। विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट दवाइयों का सेवन करें।