त्‍वचा की सफाई महत्वपूर्ण - 2

ND
साफ-सफाई त्वचा की देखभाल करने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। शरीर की त्वचा की दिन में कम से कम तीन बार साफ- सफाई होना चाहिए। इतनी अधिक बार साफ-सफाई करने से त्वचा का तेल बाहर निकल जाता है इसलिए साबुन या क्लीन्जर ऐसा होना चाहिए जो धूल मैल को तो हटाए मगर नमी बरकरार रहने दें।

सोप, क्लीन्जर्स और स्क्रब में क्या फर्क है? क्या फेस सोप और बॉडी सोप्स के बीच कोई फर्क होता है। इसका उत्तर है हाँ। तकनीकी तौर पर फर्क होता है।

सोप यानी साबुन क्लिन्जर्स और स्क्रब के फार्मूले जुदा होते हैं। मुख्य बड़ा फर्क यह है कि साबुन वनस्पतिक स्रोत से आता है जबकि क्लिन्जर्स सिंथेटिक होते हैं।

जिन जगहों पर हार्ड वॉटर होता है वहाँ अधिक कारबोनेट होने की वजह से त्वचा में खुजली होती है। स्क्रब में आमतौर पर रगड़ पैदा करने के लिए एब्रेसिव एजेन्ट डाला जाता है। इसे रोज इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती।

वेबदुनिया पर पढ़ें