दुल्‍हन की ज्‍वेलरी हो ऐसी - 2

ज्वेलरी हमेशा अपनी ड्रेस के अनुकूल चुनें। यदि आपकी ड्रेस बहुत हैवी है तो बहुत ज्यादा गहनों से बचें। हाँ, हल्की-फुल्की ड्रेस के साथ हैवी गहने पहने जा सकते हैं। इससे बैलेंस बना रहेगा।

शादी के बाद या पहले की रस्मों के लिए कुछ सेट मैचिंग में हर तरह के गहनों के रखें। इनमें चूड़ियों के सेट के अलावा गले और कान के जेवरों को शामिल करें। लंबे और बड़े झुमके एक बार फिर से फैशन में हैं इन्हें अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएँ। गहने पहनें, उन्हें लादें नहीं।

भले ही आपने गले में सिंगल नेकपीस पहना हो लेकिन देखने वाले को वह सुंदर लगना चाहिए। ढेर सारे गहनों से सिर्फ वजन बढ़ सकता है, सुंदरता नहीं। इसलिए ड्रेस के अनुसार गहनों का मैनेमेंट भी करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें