पाएँ स्‍वस्‍थ होंठ

ND
सर्दी के दिनों में होंठों का फटना पूरे चेहरे के सौंदर्य को ही चौपट कर देता है। होंठों की त्वचा बहुत ही कोमल और पतली होती है। इस जगह कोई ऐसी ग्रंथि नहीं होती जो इन्हें चिकना बनाए रख सके। नमी की कमी होंठों के सूखने और फटने का मुख्य कारण होता है।

यदि आप सचेत हैं तो अपनी इस समस्या को आने से पहले ही रोक सकती हैं। दरारें होने पर थोड़ा-सा शहद लेकर होंठों पर अँगुली से धीरे-धीरे मलें। कुछ ही दिनों के प्रयास से आपके होंठ पहले की तरह चमकदार और मुलायम हो जाएँगे। दो बड़े चम्मच कोकोआ बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लें।

उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला लें। इसमें कोकोआ बटर मिलाएँ। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे लिप ब्रश की मदद से होंठों पर लगाएँ। इससे होंठों का सौंदर्य बना रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें