बरसात और बालों में डैंड्रफ

NDND
बारिश के मौसम में त्वचा की सबसे आम होने वाली बीमारी है बालों में डैंड्रफ। इस समस्या के दौरान मरीज को सिर में खुजली चलती है, उसके सिर से सफेद रंग का बुरादा सा झड़ता रहता है।

दरअसल सिर की मृत त्वचा के ऊतक भी पूरे शरीर की सामान्य त्वचा की तरह ही नियमित तौर पर बदलते रहते हैं। मृत ऊतक कंघी करने या सिर धोने के दौरान झड़ जाते हैं।

समस्या तब शुरू होती है जब खोपड़ी की त्वचा तैलीय-सूखी हो जाए और जलन करने लगे। ऐसी स्थिति में मृत ऊतक सामान्य से अधिक गति से यानी जल्दी-जल्दी बदलने लगते हैं।

ये मृत ऊतक खोपड़ी की सतह पर इकट्ठा होने लगते हैं। अधिक मात्रा में इकट्ठा मृत ऊतक बुरादे के रूप में झड़ते हैं और खोपड़ी की सतह पर खुजली पैदा करते हैं। सिर की डैंड्रफ के लिए कीटोकीनाझोल युक्त शैंपू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें