अक्सर महिलाएँ हैंडबैग में बहुत सारी चीजें भर देती हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो पता चलता है कि जरूरी सामान तो भूल गई, इसलिए अपने बैग को मौसम के अनुसार करें अपडेट।
1. फेस वाश - घर से अगर पूरे दिन के लिए बाहर जा रही हैं तो बैग में फेस वॉश रखना न भूलें। 5 से 6 घंटे के अंतराल पर चेहरा धोकर मेकअप करें। इससे आप फ्रेश फील करेंगी।
2. मॉइश्चराइजर - दिनभर धूप व एयर कंडीशन में रहने से चेहरा ड्राई हो जाता है। ऐसे में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट कर देता है।
3. टिशू पेपर - इससे बीच-बीच में चेहरा पोंछने से स्किन फ्रेश लगती है।
4. पैन केक - चेहरा क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ। इसके बाद पैन केक लगाने से चेहरा खिल उठेगा।
5. सनस्क्रीन - सूरज की अल्ट्रा वायलेट रेज से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है। जब भी तेज धूप में निकलना पड़े तो सनस्क्रीन लगाएँ। पर इसमें एसपीएफ लेवल की मात्रा भरपूर हो।