स्‍पा से पाएँ समर में सुकून

ND
स्पा थैरेपी का उपयोग आप समर सीजन में ताजगी पाने के लिए कर सकती हैं। स्पा ट्रीटमेंट से धूप में टैन हुई स्किन को ठीक करने के साथ ही दिमागी सुकून के साथ आ खुद को तरोताजा महसूस करेंगी। स्किन क्लीन और फ्रैश रहती है। ब्लड सर्कुलेशन ब़ढ़ता है।

कामकाजी महि‍लाओं के लि‍ए स्‍पा बहुत ही फायदेमंद है क्‍योंकि‍ इससे आपको पॉजीटिव एनर्जी मिलती है, साथ ही स्ट्रैस भी कम होता है। बॉडी स्‍पा लेने से आपके बॉडी से टॉक्सिंस निकल जाते हैं। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है और ब्लड में व्हाइट सेल्स बढ़ते हैं। अगर स्किन में किसी तरह का इंफेक्शन है, तो वह भी धीरे-धीरे स्पा से ठीक हो जाता है।

स्पा के जरिए बॉडी को रिलेक्सेशन देने में मसाज की भूमिका सबसे अहम होती है। आपकी बॉडी की आवश्‍यकता को ध्यान में रखकर मसाज किया जाता है। स्‍पा के अंदर कई तरह के मसाज कि‍ए जाते हैं जैसे थाईलैंड का थाई मसाज, वर्म स्टोन मसाज, लुमी-लुमी मसाज।

वेबदुनिया पर पढ़ें