तीव्र रसायनों वाले उत्पादों से त्वचा और अधिक तेल उत्पन्न करने लगती है। यदि गलत मेकअप का इस्तेमाल करेंगी तो उससे चेहरे की त्वचा के रोमकूप बंद हो जाएंगे और ब्लेकहैड्स में तब्दील हो जाएंगे। इससे अच्छा है कि आप अपने चेहरे की सुंदरता बनाए रखने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं।
ND
गर्मियों में त्वचा में खिंचाव और जलन भी महसूस होती है, इससे राहत पाने के लिए जैसमिन तेल या नीबू के रस से त्वचा की मालिश करें। घर में तैयार इस तेल के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की जलन धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
प्रदूषण और धूल-गर्द को त्वचा से हटाने के लिए चेहरे पर संतरे के सूखे छिलकों का चूर्ण, चंदन, दही और खीरे का लेप लगाएं। इस सामग्री में पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने दें।
यदि त्वचा शुष्क हो तो त्वचा पर दो बूंद बादाम या जैतून का तेल डालकर मालिश करें ताकि इस लेप हटने के बाद भी त्वचा में नमी बनी रहे।