Bhai Dooj 2024: भाई दूज कब है, जानिए तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त

WD Feature Desk

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (15:25 IST)
Bhai dooj date and time: रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को बुलाता है और भाई दूज पर बहन अपने भाई को अपने घर बुलाकर टीका लगाती हैं और भोजन कराकर भाई के लम्बे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं। इस दौरान भाई अपनी बहनों को उपहार देता। भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज तिलक एवं भोजन मुहूर्त: अपराह्न 01:10 से 03:22 के बीच रहेगा।
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 02 नवम्बर 2024 को रात्रि 08:21 बजे।
द्वितीया तिथि समाप्त- 03 नवम्बर 2024 को रात्रि 10:05 बजे।
उदयातिथि के अनुसार भाई दूज का त्योहार 03 नवंबर 2024 को रहेगा।
 
भाई दूज तिलक एवं भोजन मुहूर्त: अपराह्न 01:10 से 03:22 के बीच।
 
भाई दूज का शुभ मुहूर्त 3 नवंबर 2024:
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:42 से 12:26 के बीच।
विजय मुहूर्त : दोपहर 01:54 से 02:38 के बीच।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:34 से 06:00 के बीच।
अमृत काल: रात्रि 08:45 से 10:30 के बीच।
कैसे मनाएं भाई दूज का पर्व?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी