Holi Bhai Dooj : प्रतिवर्ष चैत्र माह की द्वितीया तिथि पर होली की भाई दूज का पर्व तथा भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया जाता है। इस वर्ष यह दिन 27 मार्च 2024, दिन बुधवार को पड़ रहा है। होली की भाई दूज भारतभर में सभी जगहों पर नहीं, परंतु कहीं-कहीं स्थानों पर ही मनाई जाती है। इस पर्व के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें तिलक करती हैं और उनके सुखी-सपन्न जीवन की प्रार्थना करती हैं।
साथ ही इस दिन मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना की भी पूजा की जाती है। इस पर्व में तिलक के बाद भाई अपने सामर्थ्यनुसार बहन को भेंट देकर अपनी बहन के चरण स्पर्श करता हैं। इस दिन जहां बहन भाई को तिलक करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। मान्यता हैं कि इस दिन यमराज के नाम का दीया जलाने से समस्त पापों का नाश होकर भगवान चित्रगुप्त की कृपा भी प्राप्त होती है।
इसीलिए हर साल चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज पर्व मनाया जाता है, जो भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है तथा इसी दिन भगवान चित्रगुप्त तथा यमराज का पूजा करने का विधान है। भाई-बहन के पवित्र प्रेम को समर्पित इस त्योहार के दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।