खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली एक महिला पर उसके ससुर ने पारिवारिक झगड़े में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों हाथ की खून की नसें कलाई के पास से कट गईं और हड्डी भी टूट गईं।
बाद में महिला की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को नर्मदा ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपेरशन कर महिला की कलाई से लटके हाथ को बचा लिया, साथ ही उसके चेहरे पर आए गंभीर घावों का भी इलाज किया। इस तरह डॉक्टर महिला के दोनों हाथ बचाने में सफल रहे।